Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने पल्लू काढकर मचाया तहलका, सीकर में मच गया हल्ला
₹64.73
Sapna Chaudhary Dance: Sapna Choudhary को लेकर फैंस की दीवानगी का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। फिर चाहे हरियाणा हो या राजस्थान, वो जहां भी जाती हैं, पूरा का पूरा गांव उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ता है।
करीब छह साल पहले 2017 में सपना चौधरी राजस्थान के सीकर पहुंची थीं। वहां नीले सूट में सजी सपना ने सिर पर पल्लू लेकर जबरदस्त तहलका मचाया। सपना जब स्टेज पर परफॉर्म करने आईं तो लोग बेकाबू हो गए। हर हाथ में मोबाइल चमकने लगा।
हर दर्शक की कोशिश यही थी कि सपना की बेहतरीन परफॉर्मेंस को कैमरे में कैद कर लिया जाए। सपना ने सीकर में सोनू शर्मा और रुचिका जांगिड़ के गाने 'तेरी लत लग जागी' पर परफॉर्म किया था। इस वीडियो के दीवाने यूट्यूब पर भी बहुत हैं।
'त्रिमूर्ति कैसेट्स' के चैनल पर बीते छह साल में सपना के इस डांस वीडियो को 34 मिलियन यानी 3 करोड़ 40 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।