Sapna Chaudhary Dance: Sapna Choudhary का भयंकर डांस देख पूरा गांव हो गया निढाल, फैंस के सभी जगहों से निकला पानी
₹64.73
Updated: Jan 26, 2024, 08:30 IST
Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी का एक नया डांस वीडियो सामने आया है। सपना गुड़गांव के पलड़ा गांव से एक आयोजन में परफॉर्म करने गई थीं।
नीले रंग के सूट में सपना ने जब वहां बाल खोलकर डांस करना शुरू किया, तो हल्ला मच गया। सपना वहां रामदिया लिटानी के गाने 'जब बजे रात के 12' पर परफॉर्म कर रही थीं। वैसे तो सपना अपनी हर परफॉर्मेंस में बेहतरीन लगती हैं,
लेकिन इस बार उन्होंने पूरी मस्ती के साथ डांस किया। उनके चेहरे पर हंसी और खुशी ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबू कर दिया। पूरा गांव सपना के साथ इस गाने पर झूमता नजर आया।
'सोनोटेक रागिनी' यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को इसी साल जुलाई महीने में अपलोड किया गया है। दिलचस्प है कि खबर लिखे जाने तक सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को 1 लाख 64 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।