Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी का नया बवाल आपने देखा क्‍या? डांस वीडियो में बावले हो गए ताऊ

₹64.73
sapna dance,sapna chaudhary song,sapna choudhary new song,sapna choudhary,sapna new dance,sapna choudhary ke gane,sapna chaudhary,sapna,haryanvi dance,jale dance sapna choudhary,dance video,sapna choudhary dance,new dance,pani chhalke dance sapna choudhary,pakka haryane ka dance sapna choudhary,sapna new song,sapna choudhary songs,lapete 2 sapna choudhary,sapna chaudhari,sapna chaudhary new song,sapna haryanvi,sapna chaudhary new live dance

Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी के नए डांस वीडियो की तलाश है, तो आपके लिए यह वाला खास है। यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने तीन महीने पहले यह वीडियो रिलीज किया है। 

इसमें आसमानी रंग के सूट में सपना चौधरी मदमस्‍त होकर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी जिस हरियाणवी गाने 'गुस्‍से में सुथरी लागे' पर परफॉर्म कर रही हैं, उसे जाजी किंग और सीनम कैथोलिक ने गाया है। यह गाना बहुत ही मशहूर है। 

गाने के बोल बड़े दिलचस्‍प हैं, जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमी का इंतजार कर रही है और कहती है कि वह वह वेट कर के पसीने-पसीने और पानी-पानी हो गई है। 

प्रेमी कहता है कि तुम गुस्‍से में बड़ी सुथरी लगती हो, इसलिए वेट करवाना अच्‍छा लगता है। 

बहरहाल, सपना के अंदाज की बात करें तो हमेशा क‍ि तरह इस बार भी वह अपने ठुमकों और एक्‍सप्रेशंस से दिल जीत लेती हैं। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 94k से अध‍िक व्‍यूज मिल चुके हैं।

 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now