Sania Mirza : कपूर खानदान के इस लड़के से शादी करना चाहती थीं सानिया मिर्जा, लेकिन हुआ ये..

₹64.73
Sania Mirza : कपूर खानदान के इस लड़के से शादी करना चाहती थीं सानिया मिर्जा, लेकिन हुआ ये..
Sania Mirza : सानिया मिर्जा की शादी आखिर टूट चुकी है. तलाक की चर्चाओं के बीच शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह कर लिया है. नई और तीसरी दुल्हन संग शोएब मलिक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. शोएब को सानिया के फैंस खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

शोएब की शादी के बीच सानिया का पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है. जब उन्होंने कहा था कि वो रणबीर कपूर को डेट करना चाहती हैं। दरअसल, सानिया मिर्जा जब करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं तो उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें फिल्म में काम करने का मौका मिला तो वो स्क्रीन पर किसके साथ पेयर होना चाहेंगी?

इस सवाल पर सानिया मिर्जा ने बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान का नाम लिया था. इसके बाद करण ने सानिया से पूछा था कि अगर उन्हें किसी को डेट करने का मौका मिले तो वो किसे डेट करेंगी? इस सवाल पर सानिया ने बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर और कपूर खानदान के चिराग रणबीर कपूर का नाम लिया था.

सवालों का सिलसिला यहीं तक नहीं थमा था. करण ने आगे सानिया से पूछा था कि अगर उनकी शोएब मलिक संग शादी ना हुई होती तो वो किस एक्टर को अपने हसबैंड के तौर पर चुनतीं? सानिया ने बिना वक्त लिए इसके जवाब में फिर से रणबीर कपूर का नाम लिया था. सानिया ने कहा था कि रणबीर कपूर उनके क्रश थे और वो उनसे शादी करना चाहती थीं.

हालांकि, सानिया की रणबीर संग शादी करने की विश तो पूरी नहीं हो पाई. लेकिन उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग शादी करके घर बसाया था. पर अब शोएब संग सानिया का रिश्ता टूट चुका है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now