IAS बनने के लिए छोड़ी डॉक्टरी, जानिए कैसे पहले प्रयास में रेनू राज ने पास की UPSC परीक्षा
₹64.73
Oct 30, 2023, 11:12 IST

Dr. Renu Raj केरल राज्य के अलाप्पुझा की जिला कलेक्टर हैं.
डॉ. रेनू राज ने डॉक्टरी करते हुए UPSC Exam की तैयारी शुरू कर दी थी.
इन्होंने अपने पहले ही प्रयास में Civil Services Exam पास भी कर ली थी.
डॉ. रेनू राज ने IAS ऑफिसर्स की लिस्ट में अपना नाम जमा लिया है.
डॉ. रेनू राज ने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोट्टायम में स्थित स्कूल की है.
स्कूली पढ़ाई के बाद कोट्टायम के ही गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई की.
डॉक्टर बनने के बाद उन्होंने डॉक्टरी के साथ UPSC Exam की तैयारी की थी.
डॉ. रेनू राज साल 2014 में UPSC की Civil Services Exam में शामिल हुई थीं.
इस परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने दूसरी रैंक हासिल की थी.
रेनू की दोनों बहनें और उनके पति भी पेशे से डॉक्टर हैं?