Quiz Competition: वह कौन सी चीज है, जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?, जबाब दे दिया तो जीनियस कहलाओगे

₹64.73
Quiz Competition: वह कौन सी चीज है, जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?, जबाब दे दिया तो जीनियस कहलाओगे

Quiz Competition: हम आपसे आज इस क्विज के जरिए बहुत ही रोचक सवाल पूछ रहे हैं. हम आपको उनके उत्तर भी इस दौरान देते हैं. 

ये Quiz Competition आपके जनरल नॉलेज (General Knowledge) या कहें आईक्यू लेवल का एक इम्तेहान है

आपको इन सवालों के जवाब देने में दिमाग की कड़ी मशक्कत तो करनी पड़ेगी, लेकिन आप इसे डबल मीनिंग कतई ना समझें.

दरअसल कुछ ऐसे सवाल भी होते हैं, जिन्हें अगर सीधी तरह पूछें, तो लोगों का दिमाग चकरा जाता है. कई सवाल तो ऐसे भी होते हैं, कि उनका उत्तर देने में भी लोग बहुत संकोच करते हैं. 

लेकिन अगर आप सवाल तसल्ली से पढ़ें, और मंथन करें, तो जवाब आसानी से समझ में आ जाएगा. लेकिन हम जिस तरह सवाल पूछते हैं, उसका जवाब उतना सीधा नहीं होता. 

सवाल  - किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब  - अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है

सवाल  - भारत के किस राज्य में गधे की पूजा की जाती है?
जवाब  - शीतलाष्टमी का दिन वो दिन है, जब राजस्थान में शीतला माता की पूजा होती है. शीतला माता की पूजा के साथ ही माता की सवारी यानि गधे की भी पूजा होती है.

सवाल - वह कौन सा जानवर है जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब - प्लैटीपस स्‍तनधारी जीव है, लेकिन मगर संतान पैदा करने के लिए अंडे देता है.

सवाल  - भारत का पहला डाकघर कहां खोला गया था?
जवाब - भारत का पहला डाकघर कोलकाता में खोला गया था.

सवाल  - भूकंप आने के समय कौन सी गैस निकलती है?
जवाब  - भूकंप आने के समय रेडॉन गैस निकलती है.

सवाल - मछलियां किसके द्वारा सांस लेती हैं?
जवाब  - मछलियां गिल्स के द्वारा सांस लेती हैं.

सवाल  – वह कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
जवाब - पर्स ही वो चीज है, जो औरत दिखाती है और आदमी छुपाता है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now