IPS Navjot Simi: देश की सबसे खूबसूरत महिला IPS अफसर की लव स्टोरी, जानिए कैसे की शादी

₹64.73
IPS Navjot Simi: देश की सबसे खूबसूरत महिला IPS अफसर की लव स्टोरी, जानिए कैसे की शादी

IPS Navjot Simi: IPS Navjot Simi बिहार कैडर की 2018 बैच की अफसर हैं. उन्होंने साल 2017 में UPSC एग्जाम को 735वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ पास किया था.

नवजोत सिमी को देश की सबसे खूबसूरत महिला IPS अफसर (Most Beautiful woman IPS Officer in India) भी माना जाता है. 

उनकी खूबसूरती के सामने बॉलीवुड हीरोइनें भी फीकी पड़ सकती हैं. नवजोत सिमी ने IAS Tushar Singla के साथ शादी की है, जो बिहार कैडर में ही 2015 बैच के IAS अफसर हैं.

दोनों का यह विवाह बंधन आम शादी नहीं था बल्कि लव अफेयर के बाद उन्होंने मैरिज की थी। 

नवजोत सिमी और तुषार सिंगला, दोनों ही मूल रूप से पंजाब के हैं. उनकी मुलाकात पहली बार बिहार के एक रेस्टोरेंट में हुई थी.

दोनों की पसंद प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने शादी के बंधन में बंधने की हामी भर ली. 

दोनों के बीच साल 2020 में शादी से पहले कुछ समय तक चली थी. इसके बाद दोनों ने 14 फरवरी, 2020 को वेलेंटाइन-डे के दिन सात फेरे लेकर शादी कर ली थी. 

खाकी वर्दी पहनने वाली खूबसूरत IPS अफसर नवजोत सिमी इससे पहले डॉक्टर के सफेद चोगे में दिखती थीं. उन्होंने UPSC की तैयारी करने से पहले बैचलर इन डेंटल सर्जन (BDS) की डिग्री ली है यानी वे दांतों की डॉक्टर हैं.

IAS तुषार सिंगला IIT Delhi के इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद UPSC की तैयारी करने के दौरान JNU से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में PG डिग्री ली है.

IAS-IPS कपल बिहार में ही तैनात है. IAS तुषार इस समय बिहार राज्य सरकार के वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेटरी के तौर पर तैनात हैं. नवजोत सिमी अभी DSP पटना के तौर पर तैनात हैं.

नवजोत सिमी सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 12 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में पति-पत्नी के विदेश दौरे के दौरान उनके हर फोटो पर 5-6 लाख लाइक्स आए थे.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now