IPS Navjot Simi: देश की सबसे खूबसूरत महिला IPS अफसर की जानिए लव स्टोरी

₹64.73
gew

IPS Navjot Simi बिहार कैडर की 2018 बैच की अफसर हैं.

नवजोत सिमी ने साल 2017 में UPSC एग्जाम को 735वीं ऑल इंडिया रैंक के साथ पास किया था.

r

नवजोत सिमी को देश की सबसे खूबसूरत महिला IPS अफसर भी माना जाता है.

IPS Navjot Simi की खबसूरती के सामने बॉलीवुड हीरोइनें भी फीकी पड़ सकती हैं.

dfb

नवजोत सिमी ने IAS Tushar Singla के साथ शादी की है, जो बिहार कैडर में IAS अफसर हैं.

दोनों का यह विवाह बंधन आम शादी नहीं था बल्कि लव अफेयर के बाद उन्होंने मैरिज की थी.

b

नवजोत सिमी और तुषार सिंगला, दोनों ही मूल रूप से पंजाब के हैं.

जानकारी के लिए बता दें दोनों की मुलाकात पहली बार बिहार के एक रेस्टोरेंट में हुई थी.

df

दोनों की पसंद प्यार में बदल गई और फिर उन्होंने शादी के बंधन में बंधने की हामी भर ली.

दोनों के बीच साल 2020 में शादी से पहले कुछ समय तक चली थी.

bf

इसके बाद दोनों ने 14 फरवरी, 2020 को वेलेंटाइन-डे के दिन सात फेरे लेकर शादी कर ली थी.

IPS अफसर नवजोत सिमी ने UPSC की तैयारी से पहले डेंटल सर्जन की डिग्री ली थी.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now