Ambani: मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को सौंप रखी ये जिम्मेवारी, देते है महीने की इतनी सैलरी

₹64.73
ों

हर कोई अंबानी परिवार की निजी जिंदगी के बारे में जानने की कोशिश करता है, कि रहन सहन कैसा है.

मुकेश अंबानी ने रिलायंस के चेयरमैन पद के लिए 15 करोड़ रु. की सैलरी का फैसला किया था.

ि्

मीडिया की जानकारी के अनुसार खुद Mukesh Ambani 2 सालों से सैलरी नहीं ले रहे हैं.

मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं ईशा, अकाश और अनंत अंबानी.

्न

मुकेश Ambani ने तीनों को रिलायंस इंडस्ट्रीज में अलग-अलग काम की जिम्मेवारी दी हुई हैं.

ेमे

ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल और रिलायंस JIO इन्फोकॉम के निदेशक का पद पर हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसार ईशा की सैलरी 35 लाख रुपये महीना है.

ं

आकाश अंबानी रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं. जो टेलीकॉम और Jio सिनेमा देखते हैं.

आकाश अंबानी की सैलरी 45 लाख रुपये महीना बताई गई है.

ेम

वहीं अनंत अंबानी मुंबई इंडियंस टीम के मालिक हैं. इनकी सैलरी 35 लाख रुपये महीना है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now