Mukesh Ambani driver salary: मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी सुनकर चौंक जाएंगे आप, सालाना सैलरी में आप खरीद लेंगे घर

₹64.73
SAC

Mukesh Ambani driver salary: देश की सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पास हर महंगी चीज का पूरा काफिला है.

इसी काफिला में हम बात कर रहे है, महंगी गाड़ियों के काफिला बारे में.

CAS

इन गाड़ियों को चलाने के लिए ड्राइवरों की भी जरुरत होती है.

लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर इन कारों को चलाने के लिए इन्हें कितना पैसा मिलता है.

SAC

अंबानी के ड्राइवर कि सैलरी कोई 20 या 30 हजार नहीं, बल्कि लाखों में है.

बता दें कि साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी 24 लाख रुपये सालाना थी.

SAV

इस हिसाब से ड्राइवर की सैलरी हर महीने को दो लाख थी.

2023 में आप हिसाब लगा सकते है कि अंबानी के ड्राइवर की कितनी होगी.

WD

जानकारी के लिए बता दें कि अंबानी के पर्सनल स्टाफ को हर सुविधा मिलती है.

मुकेश अंबानी के पूरे परिवार के लिए खास एजेंसी से स्टाफ हायर करती है.

WD

बॉडीगार्ड्स से लेकर ड्राइवर, कुक और बाकी कई तरह का स्टाफ अंबानी के घर पर होता है.

Tags

Share this story