Mughal : इस मुगल बादशाह के राज में हरम की महिलाओं को क्यों ठूंस-ठूंस कर खिलाया जाता था?
₹64.73
Oct 15, 2023, 22:35 IST
Mughal : इस मुगल बादशाह के राज में हरम की महिलाओं को क्यों ठूंस-ठूंस कर खिलाया जाता था?
मुगल राज में हरम में बादशाह आराम फरमाते थे, यहां उन्हें हर सुख मिलता था.
मुगल हरम की महिलाएं देखने में बेहद खूबसूरत होती थी, जो बादशाह का खास होती थी.
हरम की महिलाएं पतली कमर, आकर्षक फिगर वाली होता था.
लेकिन टर्किश बादशाह इब्राहिम के हरम में ऐसा कुछ नहीं था.
इब्राहिम को पतली कमर वाली नहीं मोटी महिलाओं पसंद होती थी.
इब्राहिम भरे शरीर की औरतों को बेहद पसंद करता था.
कहा जाता है कि हरम में दासियों का वजन 120 किलों का होना जरूरी था.
इसी वजन को पाने के लिए कई महिलाओं को खुब खिलाया पिलाया जाता था.
इब्राहिम की मां हरम में सुंदर-सुंदर महिलाओं को मगंवा कर रखती थी.
इसके साथ ही महिलाओं को चलने फिरने पर भी पांबदी थी, ताकि वो मोटी हो सकें.