Mughal History: बादशाह अकबर के होते हुए भी इस बेगम की सूनी रह गई थी गो
₹64.73
Oct 31, 2023, 16:30 IST

मुगल काल का इतिहास भारत में आज भी पढ़ा जाता है.
भारत पर लबें समय तक मुगलों ने राज किया, वहीं कई राज आज भी राज ही है.
हिंडल मिर्जा की इकलौती संतान थीं रुकैया, इनका जन्म 1542 में हुआ था.
84 साल की उम्र में रुकैया का निधन 1626 में हुआ था.
1556 में हुमायूं के निधन हो गया था. जिसके बाद रुकैया काबुल में भी रहे थे.
जब सिंकदर की हार हुई, उसके बाद रुकैया अकबर के पास पहुंची थी.
रुकैया ने जहांगीर के पुत्र शाहजहां का पालन-पोषण किया था.
क्योंकि रुकैया को कोई बच्चा नहीं था तो वो शाहजहां से काफी प्यार करती थी.