Mughal Harem: मुगल हरम में महिलाओं के साथ होता था गंदा काम, पूरी रात बहता था गलियों में खून

₹64.73
Mughal Harem: मुगल हरम में महिलाओं के साथ होता था गंदा काम, पूरी रात बहता था गलियों में खून

Mughal Harem: मुगलों के लिए हरम एक अय्याशी अड्डा हुआ करता था. वहां के नियम में काफी अगल हुआ करते थे। इतिहास के पन्नों में आपने मुगल बादशाह के बारे में किए किस्से सुने होंगे.

लेकिन क्या आपको पता है हरम में रात ही को क्यों किले की नालियों में से खून बहता था। हरम में औरतों के ऊपर कई तरह की पाबंदी हुआ करती थी. औरतों को हरम से बाहर निकले की पाबंदी थी।

इतना ही नहीं अगर हरम में कोई भी महिला किसी भी नियम को तोड़ा करती थी तो उसे रात को सजा दी जाती थी। ज्यादातर औरतों को देर रात को गला काट कर हत्या कर दी जाती थी.


उसके बाद उन औरतों का खून किले की नालियों में बहा दिया जाता था। औरतों का खून इसलिए बहा दिया जाता क्योंकि बादशाह के आने से पहले उनको सजा देनी होती थी। बादशाह कभी भी किसी भी समय हरम में आ या जा सकते थे। हरम वो जगह थी जहां मुगल बादशाह से जुड़ी औरतें रहा करती थीं.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now