Modi Wife Jasoda Ben: पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन से पत्रकार पूछ बैठे ऐसा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब ?

₹64.73
Modi Wife Jasoda Ben: पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन से पत्रकार पूछ बैठे ऐसा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब ?
Modi Wife Jasoda Ben: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं, इतना ही नहीं पूरी दुनिया को उनसे काफी उम्मीदें हैं। ऐसे में आगरा अपने निजी दौरे पर आई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन से मीडियाकर्मियों ने उनसे कई सवाल पूछे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन से पूछा गया कि आप इस तीसरे कार्यकाल में उनसे क्या उम्मीद करती हैं? ऐसे कौन से कार्य हैं, जो आप पूरे होते देखना चाहती हैं? 

लेकिन उन्होंने सभी प्रश्नों को मुस्कुरा कर टाल दिया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। दरअसल जशोदा बेन पूर्व ब्रज क्षेत्र मंत्री मंजू सिंह राठौर के आवास पर भाई अशोक मोदी के साथ पहुंची थीं। गुरुवार शाम 4:30 बजे पहुंचकर उन्होंने थोड़ा आराम किया और उसके बाद व्रत होने के कारण फलाहार किया। 

वहीं भाई अशोक मोदी ने बताया कि सुबह उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए। वहां से अचानक आगरा आने की योजना बन गई। यहां भाजपा नेत्री मंजू सिंह राठौर, उनके पति प्रमोद सिंह राठौर व अन्य स्वजन ने स्वागत किया। शाम होते ही वह अपनी कार से गुजरात के लिए रवाना हो गईं। 

जब उनके आने की सूचना पर मीडियाकर्मी पहुंच गए और उनसे बातचीत का प्रयास करने लगे। लेकिन वह यहां जितनी देर रुकीं, मीडिया के प्रश्नों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। सिर्फ मुस्कुरा कर सभी प्रश्नों को टाल गईं।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now