Malaika Arora Reveals her Age: मलाइका अरोड़ा ने बताया वो खास राज !, बर्थडे फोटोज के साथ चौंक जाओगे आप

₹64.73
Malaika Arora Reveals her Age: मलाइका अरोड़ा ने बताया वो खास राज !, बर्थडे फोटोज के साथ चौंक जाओगे आप

Malaika Arora Reveals her Age: मलाइका अरोड़ा ने 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाने के साथ ही उम्र को क्लियर कर बर्थडे की फोटोज शेयर कीं,

इन फोटोज में से उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर गायब दिखे।

बेहतरीन डांसर और मॉडल मलाइका अरोड़ा अपनी खूबसूरती से दिल जीत रही हैं। इस मौके पर हमें उनके बर्थडे की एक-एक फोटो देखने को मिली। 

इसमें वो अर्जुन के बिना ही बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं। मलाइका ने इसी के साथ ये भी खुलासा किया कि वो 50 नहीं 48 साल की हैं। 

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'एक और साल के सूरज डूबने के साथ ही मैं 48 साल की हो गई हूं।'उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपने लोगों और अपनी शांति के लिए आभारी हूं जो इस पूरी जर्नी में मेरे साथ रहे हैं। यहां बैठकर, वो हर पल एक हल्की फुसफुसाहट की तरह महसूस होता है, वो जो मुझे मेरी अंदर की शक्ति के लिए गाइड करता है। इस सनसेट के साथ एक नई शुरुआत कर रही हूं। एक बार फिर मैं अपनी इस जिंदगी के लिए ग्रेटफुल हूं, हैप्पी बर्थडे टू मी।'


खाने की टेबल पर मलाइका अरोड़ा अकेली बैठी दिखाई दे रही हैं। ऐसा लग रहा है उन्होंने खुद के साथ अपना खास दिन सेलिब्रेट किया है। मलाइका का खास दिन मनाने के लिए उनके सभी बीएफएफ ने उन्हें विश किया। करीना कपूर खान ने मलाइका के साथ अनदेखी तस्वीरें पोस्ट की और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दिल की बात कही। इसी के साथ अर्जुन कपूर ने भी अपनी बेटरहाफ को बड़े ही प्यारे अंदाज में बर्थडे विश किया और उनके साथ एक बेहद रोमांटिक फोटो पोस्ट की।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now