Mahabharat Facts: ये महिला बलशाली दुर्योधन को कुश्ती में चटा देती थी धूल

₹64.73
Mahabharat Facts: ये महिला बलशाली दुर्योधन को कुश्ती में चटा देती थी धूल 
Mahabharat Facts: म​हाभारत के शक्तिशाली पात्रों में दुर्योधन का नाम सबसे ऊपर आता है.  पौराणिक कथाओं के अनुसार, दुर्योधन की वजह से ही म​हाभारत का युद्ध कुरुक्षेत्र में लड़ा गया था.

दुर्योधन का विवाह काम्बोज के राजा चंद्रवर्मा की बेटी भानुमति से हुआ था. दुर्योधन अति बलशाली था. उसे हराना हर किसी के बस की बात नहीं थी. 
दुर्योधन ने भानुमति से विवाह भी स्वयंवर में जाकर जोर जबरदस्ती से किया था.  उसके बाजुओं में इतनी ता​कत थी कि वह अच्छे अच्छों को पटकनी दे देता था, लेकिन गांधारी ने सती पर्व में जिक्र किया कि दुर्योधन अपनी पत्नी भानुमति से पटकनी खा जाता था.
सुंदरता, तिव्र बुद्धि और बेहद शक्तिशाली भानुमति बलशाली दुर्योधन को भी कुश्ती में पटकनी दे देती थी. दुर्योधन अपनी पत्नी भानुमति से कभी कुश्ती में जीत नहीं पाया था. वह भानुमति से हमेशा  हार जाता था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Bharat9 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now