LPG CYLINDER PRICE: एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, इतना सस्ता हुआ सिलेंडर
₹64.73
LPG CYLINDER PRICE: इंडियन ऑयल (IOCL) की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली की बात करें तो 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी, जो 16 नवंबर 2023 को घटकर 1755.50 रुपये रह गई है.
एक ओर जहां कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार संशोधन देखने को मिल रहा है, तो वहीं 14 किलो वाले घरेलू LPG Cylinder की कीमतें यथावत बनी हुई हैं.
सरकार ने बीते 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती आम लोगों के लिए की गई थी, जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये किया गया था.
बता दें इन लाभार्थियों को इसके बाद भी 100 रुपये का और लाभ दिया गया था.
फिलहाल, आम उपभोक्ताओं के लिए 14.2 किलो वाला LPG Cylinder दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये का मिल रहा है.