Love Story: अनुभवी स्पिनर ने डांस सिखाने के लिया बुलाई टीचर और मार दिया डायरेक्ट छक्का

₹64.73
अनुभवी स्पिनर ने डांस सिखाने के लिया बुलाई टीचर और मार दिया डायरेक्ट छक्का 
Love Story: भारतीय टीम के अनुभवी  स्पिनर यूज़वेंद्र चहल अपनी मजेदार कॉमेडी बातों के लिए चर्चा में रहते हैं। वहीं उनकी पत्नी धनश्री भी बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। झलक के मंच पर शो की होस्ट गौहर खान ने धनश्री से पूछा कि आपने मेंशन किया था कि आपकी शादी डांस के जरिए युजवेंद्र से हुई थी?' इस पर धनश्री एक बहुत ही चौंकाने वाला खुलासा करती हैं वह कहती हैं कि चहल ने एक दिन डिसाइड किया कि उन्हें डांस सीखना है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरा डांस देखा। 'उन दिनों मैं डांस सिखाती थी। उन्होंने दो महीने मेरे से डांस ट्रेनिंग ली। मैंने उनको अच्छा डांसर बना दिया। ''उन्होंने मुझे डांस सीखने के दो महीने बाद डायरेक्टली शादी के लिए प्रपोज कर दिया।' 
गौहर कहती हैं कि मतलब 'डायरेक्ट छक्का मार दिया। 'इस पर धनश्री बहुत ही बेबाक अंदाज में कहती हैं कि उन्होंने बिना बैटिंग की प्रैक्टिस किए ही छक्का मार दिया।' 
फराह और अरशद वारसी के चेहरे पर धनश्री और चहल की लव स्टोरी सुनकर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है। बता दें कि धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियोज वायरल होते हैं।  2020 में युजवेंद्र और धनश्री ने शादी करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now