LIC Policy: LIC की इस पॉलिसी का चाहिए फायदा, तो कर लें जल्दी से शादी

₹64.73
 LIC Policy: LIC की इस पॉलिसी का चाहिए फायदा, तो कर लें जल्दी से शादी

LIC Policy: LIC की जीवन साथी स्कीम एक ऐसी योजना है,  जिसका फायदा सिर्फ शादीशुदा लोग ही उठा पाते हैं. प्रीमियम खरीदने वाले जोड़ों में से किसी एक के न रहने पर दूसरे को कंपनी के तरफ से तुरंत कुछ पैसे दिए जाते हैं. 

LIC की ये स्‍कीम करेगी बेटी का फ्यूचर करेगी सिक्‍योर, 2 तरह से बचाएगी  टैक्‍स, लोन फैसिलिटी और डेथ बेनिफिट्स भी शामिल | Zee Business Hindi
उसके अलावा भविष्य के सारे प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं. कंपनी आपका प्रीमियम भरती है और मैच्योरिटी पर पैसा देती है. एलआईसी की तरफ से हर वर्ष दूसरे जीवनसाथी को लगभग 50 हजार रुपए दिए जाते हैं. 

Family को करना है सुरक्षित तो बेस्‍ट है LIC का ये प्‍लान, कम प्रीमियम के  साथ ले सकते हैं 50 लाख रुपए तक का फायदा | Zee Business Hindi
यह रकम प्लान खरीदते वक्त सेलेक्ट किए गए प्रीमियम पर निर्भर करता है. इस पॉलिसी को 18 वर्ष के लोग भी ले सकते हैं. अधिकतम उम्र सीमा की बात करें तो 50 साल के लोग भी इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. 

how to check Online Status of LIC policy and Maturity check it samp | आपने  भी ली है LIC की कोई पॉलिसी, तो फटाफट ऐसे चेक करें मैच्‍योरिटी व प्रीमियम का  स्‍टेटस –
इस पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम टर्म 13 साल का है और अधिकतम 25 साल है. इस पॉलिसी को जितने साल के लिए आप खरीदेंगे, उससे तीन साल कम तक का प्रीमियम चुकाना होगा.3 साल कम तक का प्रीमियम

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now