Su-Kam कंपनी के मालिक कुंवर सचदेव एक समय फीस नहीं भर पाए थे, खड़ी की करोड़ों की कंपनी
₹64.73
Sep 17, 2023, 14:28 IST

हम बात कर रहे है Su-Kam कंपनी के मालिक कुंवर सचदेव की.
एक समय ऐसा था कि वो बेहद ज्यादा आर्थिक परेशानियां का सामना कर रहे थे.
कुंवर सचदेव के पिता रेलवे में क्लर्क पद पर काम करते थे.
Su-Kam कंपनी के मालिक कुंवर सचदेव प्राइमरी तक प्राइवेट स्कूल से पढ़े थे.
लेकिन घर के हालात ने उन्हें प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में पढ़ाया.
कुंवर सचदेव ने साल 1984 में LAW Delhi University से LLB में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की.
इसके बाद उन्होंने भाई के साथ पेन का बिजनेस शुरु, जहां घर-घर जाकर पेन बेचे.
फिर इन्होंने केबल कम्युनिकेशन कंपनी में भी नौकरी की.
लेकिन फिर नौकरी छोड़कर 1988 में Su-Kam कपंनी की शुरुआत की थी.
मिलिए भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर भुवन बाम से, जानिए YouTuber की कुल संपत्ति