Su-Kam कंपनी के मालिक कुंवर सचदेव एक समय फीस नहीं भर पाए थे, खड़ी की करोड़ों की कंपनी

₹64.73
bsd

हम बात कर रहे है Su-Kam कंपनी के मालिक कुंवर सचदेव की.

एक समय ऐसा था कि वो बेहद ज्यादा आर्थिक परेशानियां का सामना कर रहे थे.

trj

कुंवर सचदेव के पिता रेलवे में क्लर्क पद पर काम करते थे.

Su-Kam कंपनी के मालिक कुंवर सचदेव प्राइमरी तक प्राइवेट स्कूल से पढ़े थे.

ytk

लेकिन घर के हालात ने उन्हें प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में पढ़ाया.

कुंवर सचदेव ने साल 1984 में LAW Delhi University से LLB में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की.

 bv

इसके बाद उन्होंने भाई के साथ पेन का बिजनेस शुरु, जहां घर-घर जाकर पेन बेचे.

फिर इन्होंने केबल कम्युनिकेशन कंपनी में भी नौकरी की.

h,

लेकिन फिर नौकरी छोड़कर 1988 में Su-Kam कपंनी की शुरुआत की थी.

मिलिए भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर भुवन बाम से, जानिए YouTuber की कुल संपत्ति

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now