Kulhad Pizza Viral Video: कुल्हड़ पीजा वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़, जानिए एक महिला ने क्यों लगाये कुल्हड़ पीजा "हाए-हाए" के नारे

₹64.73
Kulhad Pizza Viral Video: कुल्हड़ पीजा वायरल वीडियो मामले में आया नया मोड़, जानिए एक महिला ने क्यों लगाये कुल्हड़ पीजा "हाए-हाए" के नारे

Kulhad Pizza Viral Video:: मशहूर Kulhad Pizza Couple को लेकर अभी-अभी आई बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक महिला विनीत कौर द्वारा कपल की दुकान के बाहर जमकर हंगामा किया जा रहा है। 

after video of kulhad pizza couple now fb post

हाथ में तख्ती पकड़ें महिला कुल्हड़ पीजा "हाए-हाए" के नारे लगा रही है। उसका कहना है कि इस बेशर्म कपल को सारी दुनिया जानती है। विनीत कौर ने कपल की मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी मां का कहना है कि 70 प्रतिशत महिलाए अपनी पत्नी के साथ यह काम करती है। जवाब में विनीत कौर का कहना है कि मेरी शादी को 15 साल हो गए है लेकिन मैंने तो कभी ऐसा काम नहीं किया।  साथ ही पंजाबी सिंगर एम्मी विर्क और अंकुर नरुला मुर्दाबाद के नारे भी लगाए क्योंकि दोनों उनके समर्थन में आए है।  विनीत कौर का  कहना है कि अंकुर नरुला ने मुझे भी जेल पहुंचाया था। 

PunjabKesari

बता दें कि मशहूर कपल की पिछले दिनों प्राईवेट वीडियो लीक हुई थी, जिसकी हर तरफ निंदा हो रही है। वीडियो लीक करने वाली लड़की को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उसकी और उसकी पत्नी की यह एक फेक वीडियो है जोकि उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस) के जरिए उनके चेहरे बदलकर वायरल की जा रही है। उसने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को वायरल न किया जाए, ताकि उनके परिवार की छवि को खराब न किया जाए, क्योंकि सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो उनकी छवि को खराब करने की नीयत से वायरल की गई है। कल  सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी की हालत पर एक पोस्ट शेयर किया था । साथ ही उसने मीडिया और पब्लिक से साथ देने की अपील की थी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now