Kulhad Pizza Couple: फिर सुर्खियों में जालंधर का कुल्हड़ पिज्जा कपल, फिर सोशल मीडिया पर हुए एक्टिव

₹64.73
kulhad pizza couple,kulhad pizza couple viral video,kulhad pizza,kulhad pizza couple news,kulhad pizza news,kulhad pizza couple fight,kulhad pizza jalandhar,kulhad pizza viral video,kulhad pizza viral couple,kulhad pizza couple roast,kulhad pizza video,kullhad pizza couple,kulhad pizza couple viral,viral kulhad pizza couple,kulhad pizza couple story,kulhad pizza couple video,kulhad pizza couple exposed,why kulhad pizza couple is famous

Kulhad Pizza Couple: पंजाब के जालंधर में बहुचर्चित कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर वह चर्चा में हैं। 

बता दें कि अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद से कपल ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। अब उन्होंने करवाचौथ के दिन का अपना एक वीडियो जारी किया। 

जिसमें उन्होंने करवा चौथ की तैयारी के बारे में बताया और पूजा की। कपल फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गया है। ​​​​​​

करवाचौथ से पहले फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका था। कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इससे जुड़ी फोटोज पोस्ट भी शेयर किए थे। 

बीते माह हुए घटनाक्रम के बाद कपल ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कमेंट्स कॉलम को हाइड कर दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद से दोनों पहली बार किसी जगह पर पहुंचे थे।

बता दें कि पिछले दिनों कुल्हड़ पीजा कपल का कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एक लड़की को भी पकड़ा था जो पूर्व में कपल के रेस्टोरेंट में काम कर चुकी है। 

युवक सहज अरोड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सफाई देते हुए कहा था कि वह वीडियो उनकी नहीं है। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से उस वीडियो को बनाया गया है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उसने वीडियो वायरल न करने की अपील भी की थी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now