Kulhad Pizza Couple: सोशल मीडिया पर फिर Active हुआ मशहूर Kulhad Pizza Couple, सामने आई नई तस्वीर

₹64.73
kulhad pizza couple,kulhad pizza couple viral video,kulhad pizza,kulhad pizza couple news,kulhad pizza couple fight,kulhad pizza couple roast,kulhad pizza news,kulhad pizza jalandhar,kulhad pizza viral video,viral kulhad pizza couple,kulhad pizza couple video,kulhad pizza couple baby video,kulhad pizza video,kullhad pizza couple,kulhad pizza viral couple,kulhad pizza couple shorts,kulhad pizza couple viral,kulhad pizza couple viral mms,kulhad pizza leak

Kulhad Pizza Couple: मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर अपनी एक नई तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव हुआ है। 

दरअसल, दोनों अपने नन्हे-मुन्हे के साथ श्री दरबार साहिब में नतमस्तक हुए, जिसकी तस्वीर उन्होंने फेसबुक पर शेयर की है। 

तस्वीर में आप देख सकते है कि दोनों श्री दरबार साहिब में अपने बच्चे को साथ लिए खड़े है। 

तस्वीर की कैप्शन में उन्होंने लिखा, Dhan Dhan Ramdas Gur Jin Sirya Tine Savariya Waheguru Ji 🙏।" 

जैसे ही तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई तो लोगों द्वारा इसे काफी सराहा गया। लोगों की तरफ से उक्त पोस्ट को काफी लाइक्स और शेयर किया जा रहा है। 

आपको बता दें कि पिछले दिनों कपल का एक प्राईवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद दोनों काफी ट्रोल हुए थे। 

वीडियो लीक करने वाली लड़की को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। 

वहीं पीड़ित व्यक्ति ने फेसबुक के माध्यम से सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उसकी और उसकी पत्नी की यह एक फेक वीडियो है जोकि उन्हें ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से ए.आई. (आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस) के जरिए उनके चेहरे बदलकर वायरल की जा रही है। 

उसने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को वायरल न किया जाए, ताकि उनके परिवार की छवि को खराब न किया जाए, 

क्योंकि सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो उनकी छवि को खराब करने की नीयत से वायरल की गई है। 

कल  सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी की हालत पर एक पोस्ट शेयर किया था । साथ ही उसने मीडिया और पब्लिक से साथ देने की अपील की थी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now