जानिए 'ब्लैक डॉग' नाम की कहानी, शराब से कैसे जुड़े 'काले कुत्ते' का नाम?

₹64.73
acac

भारतीय लोग अधिकतर व्हिस्की पीना पसंद करते हैं.

भारत में शराब प्रेमियों के बीच ब्लैक डॉग व्हिस्की बेहद मशहूर है.

sc

लेकिन क्या आपको पता कि इस व्हिस्की का नाम ब्लैक डॉग (काला कुता) कैसे पड़ा.

ब्रांड का नाम के पीछे इस शराब को बनाने वाले शख्स से जुड़ा हुआ है.

z

इस शराब को बनाने वाले सर वॉल्टर मिलर्ड की एक आदत से जुड़ा है.

मिलर्ड मछली पकड़ने के बहुत शौकीन थे. फिशिंग फ्लाई का उपयोग करते थे.

sc

इस फिशिंग फ्लाई को ही ब्लैक डॉग कहते हैं. ये आपको बोतल पर देखने को मिलता है.

इसी फिशिंग फ्लाई से प्रेरित होकर मिलर्ड ने 1883 में इसकी शुरुआत की थी.

z

इसी के चलते थे इस शराब ब्रांड की शुरुआत हुई और उसका नाम रखा ब्लैक डॉग.

Tags

Share this story