जानिए बजरंग पूनिया की खूबसूरत पत्नी संगीता फोगाट के बारे में

₹64.73
jkb

रेसलर बजरंग पूनिया इस वक्त सुर्खियों में बने हुई हैं.

nhn

हाल ही में उन्होंने अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटाया था.

hgvb

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग पूनिया अपनी वाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में रहे हैं.

hgcgh

आपको बता दें कि बजरंग पूनिया ने संगीता फोगाट से शादी की हुई है.

nmmn

बजरंग पूनिया की वाइफ संगीता फोगाट खुद एक भारतीय रेसलर हैं.

hffh

बजरंग और संगीता ने 25 नवंबर 2020 को शादी की थी.

k

दोनों एक दूसरे के संग रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं.

kjkj

शादी में दोनों ने 7 के बजाय 8 फेरे लिए थे.

अतरिक्त एक फेरा बालिकाओं को समर्पित किया था.

दोनों को एक साथ देखकर लगता है जैसे की बनें ही एक दूसरे के लिए हो.

रेसलिंग के अलावा संगीता फोगाट को डांस करना भी काफी पसंद करती हैं.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now