जया किशोरी ने बताया इंसान की सबसे बुरी लत, आज से ही सुधारे

₹64.73
SC

जया किशोरी ने कहा सुख से सुखी रहें और दूसरे के दुख से दुखी ना रहें.

कथावाचक जया किशोरी ने कहा कि बार-बार मनुष्य जन्म की मौज नहीं मिलती है.

SC

अगर मौज मस्ती करने के लिए यही जन्म है तो अच्छे कर्म करने के लिए भी यही जन्म है.

जया किशोरी ने कहा कि अच्छा काम करते हैं सब आपके पीछे ही पड़ेंगे.

CS

आपकी बात को गलत साबित करने की कोशिश करेंगे.

प्रेम पर जया किशोरी ने कहा कि प्रेम हमेशा निस्वार्थ होना चाहिए.

SC

अगर प्रेम में कोई स्वार्थ है तो जब तक मतलब होगा तभी तक वो प्रेम रहेगा.

जिस दिन मतलब निकल गया उस दिन प्रेम भी खत्म हो जाएगा.

SC

जया किशोरी ने कहा कि गुस्सा कभी नहीं आता है. गुस्सा हमेशा लाया जाता है.

आप गुस्सा उसी पर दिखाते हो जिसपर आपका जोर चलता है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now