Jaya Kishori ने बताई शादी न करने की वजह, जानिए आप भी इनका खूबसूरत जवाब
₹64.73
Sep 17, 2023, 07:54 IST

Jaya Kishori अक्सर सोशल मीडिया की सुखियों में बनी रहती है.
जया किशोरी अपने मोटिवेशनल विचारों के लिए ज्यादा चर्चा में रहती है.
लेकिन एक सवाल जया के बारे में हर कोई जानना चाहता है, कि आखिर वो शादी कब करेंगी.
लेकिन वो कई बार बता चुकी की शादी को लेकर लोग महज अफवाहें फैलाते रहते है.
लेकिन लोगों के मन में फिर भी सवाल होता है, कि अखिर अब तक शादी क्यों नहीं कर रही.
Jaya Kishori शो के दौरान बताया था कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.
Jaya Kishori ने कहा कि, मैं शादी बहुत ही सोच-समझकर करना चाहती हूं.
हालांकि शादी जया जरूर करेंगी. लेकिन फिलहाल उन्होंने इस बारें में नहीं सोचा.
जया किशोरी कहती कि उनका पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं.
Mughal Harem: औरंगजेब इस महिला के साथ कर बैठा वो काम, उसके बाद जो फिर हुआ...