जया किशोरी ने बताई शादी ना करने की वजह, जानिए असल क्या है वजह

₹64.73
CS

जया किशोरी अक्सर सोशल मीडिया की सुखियों में बनी रहती है.

जया किशोरी अपने मोटिवेशनल विचारों के लिए ज्यादा चर्चा में रहती है.

CS

लेकिन एक सवाल जया के बारे में हर कोई जानना चाहता है, कि आखिर वो शादी कब करेंगी.

लेकिन वो कई बार बता चुकी की शादी को लेकर लोग महज अफवाहें फैलाते रहते है.

CSA

लेकिन लोगों के मन में फिर भी सवाल होता है, कि अखिर अब तक शादी क्यों नहीं कर रही.

Jaya Kishori शो के दौरान बताया था कि शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.

CS

Jaya Kishori ने कहा कि, मैं शादी बहुत ही सोच-समझकर करना चाहती हूं.

हालांकि शादी जया जरूर करेंगी. लेकिन फिलहाल उन्होंने इस बारें में नहीं सोचा.

SC

जया किशोरी कहती कि उनका पहला प्यार भगवान कृष्ण हैं.

Jaya Kishori कोलकाता ही रहने वाली हैं और वो कोलकाता में ही रहने वाले लड़के से शादी करेगी.

SC

जया किशोरी का ये भी मानना है कि शादी कॉम्प्रोमाइज से नहीं, बल्कि एडजस्टमेंट से चलती हैं.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now