Jaya : जया किशोरी एक प्रोग्राम के लेती हैं इतने रुपए, कमाई जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
₹64.73
Updated: Sep 6, 2023, 21:32 IST
![ascasc](https://bharat9.com/static/c1e/client/108235/uploaded/042dca16f9905a3a569cfe7c2aa4a494.webp?width=823&height=450&resizemode=4)
जया किशोरी एक जानी मानी मोटिवेशनल स्पीकर हैं.
हर किसी को जया किशोरी भगवान के किस्से सुनकार प्रेरित करने काम करती है.
जया किशोरी के मोटिवेशनल वीडियो भी सोशल मीडिया पर पसंद किए जाते हैं.
सोशल मीडिया पर जया किशोरी की वीडियो को लाखों लोग देखते हैं.
जया जीवन में सकारात्मकता और सफलता की दिशा में मार्गदर्शन का काम करती हैं.
इसके लिए करीब 9 लाख 50 हजार रुपए की फीस रखती हैं.
इसमें से आधा शुल्क 4 लाख 25 हजार रुपए कहानी सुनाने से पहले देना होता है.
और आधा कहानी सुनाने के बाद देना होता है.
बता दें कि जया किशोरी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है.