Jaipur Hisar Express Train: हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन अब जाएगी पंजाब के इस स्टेशन तक
₹64.73

Jaipur Hisar Express Train: हरियाणा के हिसार से वाया रेवाड़ी होकर रोजाना जयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है।
अब ये ट्रेन बठिंडा तक चलेगी। इससे अलवर, रेवाड़ी से लेकर आसपास के अन्य जिलों के हजारों यात्रियों को पंजाब के बठिंडा तक जाने में सुविधा होगी।
इससे पहले एक्सप्रेस ट्रेन की कमी थी, जिसके चलते यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में ही सफर करना पड़ रहा था।
यह रेल सेवा नए नम्बरों से भी संचालित होगी। साथ ही इस रेल सेवा के संचालन से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा 13 सितंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के रूप जयपुर से 05.15 बजे रवाना होकर हिसार स्टेशन पर 13.40 बजे आगमन व 14.10 बजे प्रस्थान कर 18.20 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14825, हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा 13 सितंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के रूप में बठिंडा से 21.20 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 09.15 बजे जयपुर पहुंचेगी।
जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के बठिंडा तक विस्तार करने की वजह से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा 13 सितंबर से जींद से परिवर्तित समय 17.25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि परिवर्तित समय 01.55 बजे हिसार पहुंचेगी।
1. गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 14825, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 14826, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 19792, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी।