IRS Arushi Sharma: इंजीनियरिंग में मजा नहीं आया तो बदला रास्ता, फिर की UPSC की तैयारी करके बन गईं अफसर
₹64.73
IRS Arushi Sharma: आरुषि शर्मा मेरठ की रहने वाली हैं. आरुषि ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से की थी.
स्कूल की पढ़ाई के बाद इन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से बीटेक किया.
लेकिन आरुषि शर्मा को इंजीनियरिंग में उन्हें मजा नहीं आया.
इसके बाद इंजीनियरिंग छोड़कर यूपीएससी परीक्षा में जानी की सोची.
आरुषि यूपीएससी परीक्षा का सपना लेकर वह दिल्ली आ गईं.
यूपीएससी क्लीयर करने के लिए आरुषि सेल्फ स्टडी की थी.
यूपीएससी परीक्षा के समय आरुषि ने सोशल मीडिया और दोस्तों से दूरी बना ली थी.
आरुषि शर्मा ने साल 2021 में UPSC परीक्षा पास करके आईआईएस पद पर सेलेक्ट हुई.
लेकिन आरुषि इंडियन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज मिलने से संतुष्ट नहीं थीं.
आरुषि शर्मा ने अगले साल यूपीएससी 2022 में फिर शामिल हुईं.
इस बार उनकी रैंक 402 थी. उन्हें इंडियन रेवन्यू सर्विसेज (IRS) मिला.
आरुषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर 72 हजार से अधिक फॉलोवर हैं.