IRCTC Goa Tour Package: अगर आपको भी सस्ते में घूमना है गोवा, तो रेलवे का ये टूर पैकेज आपके लिए है शानदार

₹64.73
goa tour package price,irctc goa tour package,irctc goa tour package 2022,irctc goa package,goa tour package,tour package,irctc tour packages 2022,irctc goa tour package 2023,goa packages,cheapest goa tour packages,irctc tourism package 2022,irctc tourism package 2023,irctc goa package 2022,irctc tour packages 2023,goa latest travel package,tour packages,goa package,tamil tour package,goa tour packages price,goa package tour 3 nights 4 

IRCTC Goa Tour Package: आप भी अगर गोवा घूमने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। दरअसल आईआरसीटीसी आपको गोवा घुमाने के लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। गोवा दुनियाभर में काफी लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। 

हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पर घूमने के लिए आते हैं। गोवा के खूबसूरत बीच हमेशा आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। यहां की पारंपरिक संस्कृति और खूबसूरत चर्च की भी दुनियाभर में खूब चर्चाएं हैं। इसके अलावा गोवा में कई और शानदार जगह हैं, जो पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर लुभाती हैं। 


ऐसे में इस दिसंबर के महीने में गोवा आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से -

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Goa Special (SZBG11A) है। इसमें आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक घूमने का मौका मिल रहा है। 

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 7 दिसंबर, 2023 को तमिलनाडु के तेनकासी से हो रही है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की बुकिंग करने के बाद आपको खाने पीने से लेकर ठहरने की कोई चिंता नहीं करनी है। 

वहीं अगर बात किराये की करें, तो अकेले यात्रा करने पर आपको इकोनॉमी कैटेगरी के लिए प्रति व्यक्ति 11,750 रुपये किराये के रूप में देने हैं। कंफर्ट कैटेगरी में प्रति व्यक्ति किराया 19,950 रुपये है।

आईआरसीटीसी द्वारा मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर से लेकर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था की जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी। 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now