IPS Navjot Simmi: IPS नवजोत सिमी के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्म

₹64.73
IPS नवजोत सिमी के घर गूंजी किलकारियां, बेटे को दिया जन्मReal Love Story, Valentines  week special, IAS Tushar Singla and IPS Navjot simi love story, IAS Tushar Singla job, know about IPS Navjot simi, Exclusive, Valentines Day 2023, IAS Tushar Singla and IPS Navjot simi real love story, IPS Navjot Simi child IPS Navjot Simi IAS Tushar Singla and become parents, IPS Navjot Simi pregnant, IPS Navjot Simi son

IPS Navjot Simmi: आईपीएस नवजोत सिमी मां बन गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। 

उन्होंने बेटे को जन्म दिया है।  

IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी ने 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन शादी की थी।

शादी से पहले IAS और IPS कपल ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था

बंगाल कैडर IAS तुषार और बिहार कैडर की IPS नवजोत की शादी की चर्चा देश भर में हुई थी.

हाल ही में IPS नवजोत सिमी ने एक खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

दरअसल, IPS नवजोत सिमी मां बन गई हैं और उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी फोटोज शेयर की हैं.

IPS नवजोत सिमी ने जो फोटो शेयर की हैं सउमें उन्होंने स्क्वॉयर नेक वाली प्लेन कलर्ड नी-लेंथड्रेस पहनी है. नेरो फिटिंग वाली ड्रेस के साथ गले में सिल्वर चोकर भी पहना है.

IPS नवजोत सिमी ने फोटो में कैप्शन देते हुए लिखा, 'यदि एक जीवन दूसरे जीवन से पैदा होता है तो यह और भी अधिक सार्थक हो जाता है.

'नेचर के इस सबसे पॉवरफुल क्रिएशन का अनुभव पाकर मैं धन्य हो गई हूं.

IAS तुषार 2015 बैच के अधिकारी हैं और नवजोत 2018 बैच की IPS ऑफिसर हैं.

Tags

Share this story