IPS Aashna Chaudhary : किसी अप्सरा से कम नहीं ये IPS अधिकारी, बिना कोचिंग के पास किया UPSC एग्जाम
₹64.73
Sep 9, 2023, 14:23 IST

आशना उत्तरप्रदेश के छोटे से शहर पिलखुवा की रहने वाली हैं।
आशना के पिता डॉ. अजीत चौधरी एक प्रोफेसर हैं और मां का नाम इंदु सिंह है।
आशना ने अपनी स्कूली पढ़ाई कई जगहों से हुई है।
आशना बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रही है, इनके कक्षा 12वीं 96.5% नबंर हासिल किए थे।
इसके बाद आशना ने दिल्ली में श्री राम कॉलेज वुमन से इंग्लिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन किया।
आशना ने ग्रेजुएशन बाद से ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
साल 2022 में आशना ने 116वीं रैंक हासिल की। यह इनका तीसरा था।