हिरण की सबसे ऊँची प्रजाति नहीं देखी है तो अभी देखें

₹64.73
हिरण की सबसे ऊँची प्रजाति नहीं देखी है तो अभी देखें

कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट वायरल हो जाती है जो आम जिन्दगी में कभी देखने को नहीं मिलती | 
ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसमे आप एक जीव  देखेंगे | लेकिन ये आपको हिरण जैसा दिखगा | ये जीव गाडी से भी ऊँचा है |

जिसे आपने फिल्मों में, कार्टून में या फिर टीवी प्रोग्राम्स में देखा होगा, पर आपको उसकी हाइट का कभी अंदाजा नहीं लगा होगा| अब जब आप उसे यहां देखेंगे, तो समझ आएगा कि उसका कद कितना होता है|
ट्विटर पर एक अकाउंट @OTerrifying नाम से  है जिस पर ये वीडियो अपलोड किया गया है | 

इस वीडियो में एक हिरण जैसा जीव रोड पर चलता दिख रहा है| इसमें कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि जंगलों के बीच से गुजरने वाले हाइवे पर अक्सर हिरण जैसे जीव चले आते हैं |

इस जीव को Moose animal height कहते है और यह ठन्डे इलाको में पाया जाता है | खासकर नॉर्थ अमेरिका, यूरोप जैसे देशों में  इसे आप आसानी से देख सकते है |

ये हिरण की ही एक प्रजाति है और सबसे ऊँची भी है | 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now