IAS Story: हरियाणा की ये लड़की बनी अफसर, हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई से UPSC में हासिल की 11 रैंक

₹64.73
sc
 

देवयानी सिंह एक आईआरएस ऑफिसर हैं.

इन्होंने अपनी मेहनत के दम पर दो दिन परीक्षा की तैयारी से हासिल कर ली थी.

पिता आईएएस और बेटी ने दो बार क्रैक किया UPSC, 11वीं रैंक लाकर ऐसे रचा  इतिहास | Times Now Navbharat

आईआरएस देवयानी सिंह ने अपनी कक्षा 10वीं व 12वीं की पढ़ाई की.

देवयानी ने साल 2014 में इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की.

Meet IRS Devyani Singh who cracked UPSC by studying only on weekends

इसके बाद देवयानी ने UPSC परीक्षा देने का इरादा बनाया और तैयारी शुरु की.

देवयानी अपने शुरुआती दो प्रयासों में तो प्रीलिम्स पास भी नहीं कर पाई थी.

Devyani Singh IRS Biography, Posting, Husband, Age, Educational  Qualification, Date of Birth - IAS Bio

तब वो तीसरे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची तो फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया.

देवयानी ने इसके बाद भी हार नहीं मानी और साल 2018 में अपना चौथा अटेंप्ट दिया.

Devyani Singh IRS Biography, Posting, Husband, Age, Educational  Qualification, Date of Birth - IAS Bio

देवयानी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 222वीं रैंक हासिल की.

लेकिन रैंक से नाखुश होकर हफ्ते में दो दिन की तैयारी से साल 2019 में परीक्षा दी

देवयानी ने परीक्षा पास करके ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की थी.
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now