IAS Tina Dabi: IAS टीना डाबी ने दी खुशखबरी, जयपुर के अस्पताल में दिया बेटे को जन्म
₹64.73
IAS Tina Dabi: जैसलमेर की कलेक्टर रहीं आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) मां बन गई हैं. जयपुर के अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
आईएएस दंपत्ति टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के माता-पिता बनने पर उन्हें बधाई मिल रही हैं. दोनों ही परिवारों में खुशी का माहौल है.
पुत्र रत्न की प्राप्ति पर IAS दंपति के घर खुशियां छा गई हैं. 2015 IAS बैच की टॉपर और राजस्थान कैडर की बहुचर्चित अफसर टीना डाबी 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव पर चली गई थीं.
आपको बता दें कि, प्रेग्नेंसी के चलते टीना डाबी ने राज्य सरकार से आग्रह जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग देने की मांग की थी.
इसके बाद आईएएस टीना डाबी मैटरनिटी लीव पर चली गईं थी. टीना ने आईएएस अफसर प्रदीप गवांडे से साल 2022 में शादी की थी.
पाकिस्तान से आए हिंदू विस्थापितों को जैसलमेर में फिर से बसाने के लिए टीना डाबी ने जैसलमेर कलेक्टर रहते हुए काफी काम किए थे.
विस्थापितो को घर बनाने के लिए जमीन का पट्टा दिलाने से लेकर उनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था भी कराई थी.
साथ ही विस्थापितों के बच्चों के लिए स्कूल की भी व्यवस्था कराई थी.
टीना डाबी के इस कदम से पाक विस्थापित महिलाओं ने उनकी बहुत सराहना की थी. इसी दौरान एक वृद्ध महिला ने IAS टीना का पुत्र रत्न प्राप्ती का आशीर्वाद दिया था.
इस बात पर हंसते हुए टीना ने कहा था कि वे बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं समझतीं हैं.
वहीं आपको बता दें कि IAS टीना डाबी सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर हैं. बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स उनको फॉलो करते हैं.
इंस्टाग्राम पर 16 लाख, ट्विटर पर 4.50 लाख और फेसबुक पर टीना डाबी के 4.25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.