IAS Bhawna Garg: टीना डाबी की तरह IAS भावना गर्ग ने पहले प्रयास में ही किया UPSC क्रैक, 1998 बैच की रह चुकी है टॉपर
₹64.73
IAS Bhawna Garg: यूपीएससी रैंक-1 हासिल करने का जब भी चर्चा होती है तो सबसे पहले दिमाग मे एक ही आता हो वो है टीना डाबी । लेकिन टीना डाबी से पहले एक महिला अधिकारी आईएएस भावना गर्ग ये कमाल कर चुकी है । जानिए कौन है आईएएस भावना गर्ग
आईएएस भावना गर्ग मूल रूप से पंजाब के कपूरथला की रहने वाली है और 1998 बैच की पंजाब कैडर की आईएएस अधिकारी है । इनके पिता और पति और दोनों इंजीनियर बैकग्राउंड से हैं । आईएएस भावना गर्ग के पति अजय शर्मा भी आईएएस अधिकारी है । मूल रूप पंजाब के कपूरथला की रहने वाली भावना गर्ग ने IIT कानपुर से 1998 में केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पदाई कर रखी है ।
IIT कानपुर से इंजीनियरिंग की पदाई पूरी होते ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में भावना गर्ग यूपीएससी परीक्षा मे ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल किया । इसके बाद आईएएस भावना गर्ग ने अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी के वुडरो विल्सन स्कूल से वर्ष 2012 में पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की