IAS Love Story: इन IAS अधिकारी की गिनती होती बेहद खूबसूरत ऑफिसरों में, लव स्टोरी भी काफी रोमांचक
₹64.73
Feb 7, 2024, 15:50 IST

IAS Love Story: सृष्टि जयंत देशमुख जानी-मानी भारतीय सिविल सेवा अधिकारी हैं.
सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया पर पॉप्युलर है, यहां इन्हें लाखों की तदात में लोग फोलो करते है.
सृष्टि का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था.
सृष्टि एक अच्छी लेखिका भी हैं और उनकी राइटिंग स्किल लोगों को काफी पसंद हैं।
UPSC CSE एग्जाम 2018 में उन्होंने पांचवीं रैंक हासिल की थी.
सृष्टि देशमुख ने आईएएस अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की है.
हालांकि दोनों ने शादी करने से दो साल तक एक दुसरे को डेट किया था.
वो युवाओं के लिए प्रेरणा काम करती हैं, सोशल मीडिया पर बहुत इन्हें देखना पसंद करते है.
उनकी गिनती मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा अधिकारियों में होती है.