HSSC CET Exam: हरियाणा की महिला सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल का बड़ा कारनामा, पढ़िए आप भी
₹64.73
HSSC CET Exam: हरियाणा में रविवार को हुई ग्रुप D के CET एग्जाम में पुलिस की सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल दूसरे की जगह एग्जाम देने आई थीं।
इसका खुलासा होने के बाद सोमवार को सब इंस्पेक्टर अमरलता और कॉन्स्टेबल कविता को गिरफ्तार कर लिया गया।
कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
सब इंस्पेक्टर अमरलता जींद के कलौला खुर्द गांव की है और भिवानी में तैनात है।
वहीं कॉन्स्टेबल कविता जींद के नीमवाला गांव की है और कुरूक्षेत्र में तैनात है।
शुरूआती पूछताछ में उन्होंने कबूला कि जिन लड़कियों की जगह पर वे पेपर देने आई हैं, वह उनकी दोस्त हैं।
Also Read - Chanakya Niti: चरित्रहीन महिला की इस अंग से होती है इनकी पहचान, ये आइडिया करें एक बार ट्राई
उनके लिए दोनों ने अपनी नौकरी खतरे में डाल दी।
पुलिस के मुताबिक कैथल के दुसेरपुर स्थित शारदा पब्लिक स्कूल में रविवार को इवनिंग शिफ्ट में एग्जाम हुआ था।
यहां तैनात सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी ने बताया कि उनके सेंटर पर 2 परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक मैच नहीं हुई।
उन्होंने आगे बताया कि यह परीक्षार्थी रितु और पूजा हैं।
पूछताछ के दौरान वह अपनी पहचान के लिए कोई पुख्ता डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा सकीं।
पुलिस ने शिकायत पर जांच की तो पता चला कि पूजा की जगह SI अमरलता और रितु की जगह कॉन्स्टेबल कविता एग्जाम दे रही थी।
कैथल की SP उपासना ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद इस मामले में 2 महिला पुलिसकर्मियों के शामिल होने पर उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।
जिन लड़कियों की जगह पर वह एग्जाम दे रही थी, उनकी भी तलाश की जा रही है।
सुपरिटेंडेंट दर्शना देवी ने बताया कि एग्जाम सेंटर में एंट्री देने से पहले सभी परीक्षार्थियों के बायोमेट्रिक लिए गए।
इसके बाद ये बायोमेट्रिक दिल्ली की एजेंसी के पास चले गए।
वहां से एग्जाम के करीब एक घंटे बाद पता चला कि 2 लड़कियों के बायोमेट्रिक आवेदन वाले से मैच नहीं हो रहे हैं।
चूंकि उस दिन स्कूल में जेमर लगा हुआ था, इस वजह से कॉल नहीं आई।
हालांकि जब दिल्ली की एजेंसी ने बताया कि इनके अंगुलियों के निशान मेल नहीं खा रहे तो एग्जाम के बाद सबको वहां रोक दिया गया।
सबको पहचान बताने और उसकी पुष्टि के दस्तावेज देने को कहा गया।
इस दौरान रितु और पूजा की जगह आई एसआई अमरलता और कॉन्स्टेबल कविता कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाई।
सुपरिटेंडेंट के मुताबिक जब इस बारे में इन दोनों से पूछताछ की गई तो पूजा की जगह पर एग्जाम देने आई सब इंस्पेक्टर अमर लता अपने नाम पर अड़ी रही।
उसने कहा कि वही पूजा है।
सेंटर में बार-बार पूछा गया लेकिन वह जिद पर अड़ी रही।
इसी तरह कविता ने भी किसी दूसरे की जगह पर एग्जाम देने की बात को नकार दिया।
हालांकि जब शिकायत के बाद पुलिस ने जांच की तो दोनों का पता चल गया।
गुहला थाना प्रभारी राजकरण ने बताया कि तीन युवतियों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की तरफ से आगामी कार्रवाई जारी है।
दोनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है और पूछताछ जारी है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया है।
जिन युवतियों के स्थान पर आरोपी युवतियों ने परीक्षा दी थी। उनकी तलाश भी जारी है।