प्यार में दिल टूटे आशिकों को सुननी चाहिए जया किशोरी की ये बात
₹64.73
Oct 24, 2023, 15:01 IST
जानी मानी कथावचक जया किशोरी अक्सर ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है.
अक्सर ही जया किशोरी को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर जया कि मोटिवेशनल वीडियो खूब वायरल होती रहती है.
इस बार प्यार के बारे जया किशोरी ने बड़ी अच्छी बात बताई है.
जया ने कहा कि, प्यार में व्यक्ति को छोड़ा जा सकता है लेकिन उस से जुड़ी बातों को नहीं.
जया किशोरी ने कहा है किल हमेशा ऐसा इंसान का साथ लो जो कभी न बदले.
जया किशोरी कहती कि प्यार का मतलब निस्वार्थ होता है, प्यार मतलबी नहीं होना चाहिए.
अगर प्यार में मतलब है तो मतलब निकलते है ही दोनों के बीच प्यार खत्म होगा.
जया किशोरी कहती हैं कि सुंदरता के पीछे कभी मत भागो, गुणों के पीछे दौड़ो.