Haryanvi Dance: स्‍टेज पर ऐसे चटक-मटककर झूम रहीं थीं मुस्‍कान बेबी, पेप्‍सी शर्मा भी होगा गया पानी पानी

₹64.73
haryanvi dance,haryanvi,haryanvi songs haryanavi,haryanvi dance song,haryanvi song,haryanvi songs,latest haryanvi song,latest haryanvi dance haryanavi 2021,latest haryanvi,latest haryanvi dance,super hit haryanvi dance 2021,dance video,new haryanvi song,trandinding haryanvi dance 2021,sapna chaudhary latest haryanvi dance 2021,dance,haryanvi dj song,haryanvi dj dance,haryanvi dancer,latest rc uppadhyay haryanavi dance 2021
Haryanvi Dance: हरियाणवी रागनी की दुनिया में मुस्‍कान बेबी वो नाम हैं, इन दिनों जिनकी एक झलक के लिए खूब भीड़ जमा होती है। मुस्‍कान बेबी का ऐसा जलवा है कि ग्रामीण इलाकों में उनका डांस देखने के लिए आसपास के कई गांव के लोग जमा हो जाते हैं। 

कुछ वैसे ही जैसे सपना चौधरी और गोरी नागोरी के लिए होते हैं। सबसे दिलचस्‍प यह कि मुस्‍कान बेबी की रागनी और उनके स्‍टेज शोज के डांस वीडियो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर भी खूब धूम मचाते हैं। अब जरा इसी वीडियो को ले लीजिए। साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में मुस्‍कान बेबी रवि कालरा और कविता सुभो के गाने 'चटक मटक' पर परफॉर्म कर रही हैं। 

वह इसी साल मार्च महीने में होली से ठीक पहले आयोजित एक मिलन समारोह में पहुंची थीं। कार्यक्रम का आयोजन दिल्‍ली में हुआ था और वहां भी मुस्‍कान का जलवा रहा। गोल्‍डी गिल के म्‍यूजिक पर मुस्‍कान ने स्‍टेज पर कैसे समां बांधा है यह आप खुद ही देख लीजिए। हल्‍के हरे रंग की सलवार सूट में मुस्‍कान बेबी की अदाएं दिलों पर छुरियां चलाने जैसी हैं। मुस्‍कान बेबी हरियाणवी रागनी के दिग्‍गज कलाकार पेप्‍सी शर्मा के ग्रुप की सदस्‍य हैं। 

मजेदार बात यह है कि मुस्‍कान मंच पर डांस कर रही हैं और वहीं पीले शर्ट में खड़े पेप्‍सी भी उन्‍हें एकटक निहार रहे हैं। यूट्यूब पर 'सोनोटेक रागनी' चैनल पर इस वीडियो को रिलीज किया गया है। वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि मुस्‍कान बेबी दिल्‍ली की ही रहने वाली हैं।
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now