Haryana News: हरियाणा में युवती संदिग्ध हालात में घर से गायब, साथ में ले गई सारा सामान
₹64.73
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले से बड़ी खबर आई है। दरअसल एक युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई।
युवती शाम तक घर पर थी और बाद में बिना बताए कहीं चली गई। वह अपने साथ लैपटॉप भी ले गई है।
युवती का कहीं पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर उसे ढूंढने की गुहार लगाई है।
शहर में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक बेटी है। जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है। उसकी बेटी 24 अक्टूबर को घर पर थी।
शाम को करीब पौने 4 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई और वापस नहीं लौटी।
जब परिवार वालों को इसका पता लगा तो उन्होंने अपनी बेटी को तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा।
व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। वह अपने साथ लैपटॉप भी लेकर गई है।
उसके पास मोबाइल भी है। वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही है। PGI थाना पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी है।