Haryana News: ट्यूशन टीचर ने की हदें पार, पढ़ाने की बजाय दिखाता था अश्लील वीडियो

₹64.73
Haryana News: ट्यूशन टीचर ने की हदें पार, पढ़ाने की बजाय दिखाता था अश्लील वीडियो

Haryana News: हरियाणा के अंबाला जिले में ट्यूशन टीचर नाबालिग छात्रा को पढ़ाने की बजाय अश्लील वीडियो दिखाता था।

यही नहीं, ट्यूशन खत्म होने के बाद छात्रा के साथ घिनौनी करतूत करता था। 

पहले छात्रा बर्दाश्त करती रही, लेकिन छेड़छाड़ की सभी हदें पार होती देख छात्रा ने अपने माता-पिता को टीचर की करतूत के बारे में बताया। 

जानकारी में होने के कारण छात्रा की मां ने टीचर को समझाया था।

छात्रा उसके बाद भी लगातार ट्यूशन पढ़ने जाती रही। 

छात्रा के माता-पिता द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने पर आरोपी टीचर के पिछले 4-5 सालों में हौसले और बुलंद हो गए और वह नीच हरकतों पर उतर आया। 

आखिर में छात्रा ने खुद हिम्मत की और पुलिस थाने पहुंच आपबीती सुनाई, 

जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की।

15 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह कैंट के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ती है। 

चैन मंडी निवासी रोहित उर्फ राजू के उसके परिवार के साथ अच्छे संबंध थे। 

वह 5वीं क्लास से ही रोहित के पास ट्यूशन पढ़ रही थी। 

साल 2019 में गर्मियों में जब वह ट्यूशन पढ़ने जाती थी तो सारे बच्चों के जाने के बाद वह और उसके दोनों भाई-बहन रोहित के ऑफिस व घर की डस्टिंग कर रहे थे। 

इसी बीच आरोपी टीचर ने उसे पीछे से हग कर लिया।

छात्रा के अनुसार, उसने अपनी मम्मी को ट्यूशन टीचर की घिनौनी करतूत के बारे में बताया। 

छात्रा ने बताया कि वह रोहित की हरकतों से मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी, जिसकी वजह से उसने ट्यूशन छोड़ दिया। 

छात्रा खुद पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई। उसके बाद छात्रा के परिजन भी पुलिस थाना पहुंचे। 

यहां अंबाला कैंट थाना पुलिस ने आरोपी टीचर रोहित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now