Haryana News: हरियाणा में किसान की बेटियों का कमाल, नेहा पंघाल बनी लेफ्टिनेंट, बहन का भी PGI में हुआ सेलेक्शन
₹64.73
Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले के तालु गांव के 3 एकड़ के किसान जसबीर उर्फ़ राजा पंघाल की होनहार बेटी नेहा पंघाल ने भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेट बनकर हरियाणा के साथ साथ जिला व गांव का नाम रोशन किया है।
नेहा पंघाल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय सेना से रिटायर्ड सूबेदार दादा वज़ीर सिंह पंघाल, ग्रहणी माता मुकेश देवी और किसान पिता जसबीर उर्फ़ राजा पंघाल और गुरुजनो के साथ चाचा डॉक्टर सुखबीर सिंह पंघाल का अहम योगदान बताया।
जिनके मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप नेहा ने गांव तालु के बाल भवन पब्लिक स्कूल से 97% अंको से मेट्रिक पास करने के बाद आगे की मेडिकल लाइन की शिक्षा और कोचिंग ली
आपको बता दें कि नेहा पंघाल और इनकी बड़ी बहन रेनू पंघाल दोनों ही शुरू से ही अपनी हर कक्षा की टॉप श्रेणी की छात्रा रही और इन दोनों बहनों ने प्रारम्भिक शिक्षा पहली से दसवीं तक अपने पैतृक गांव के बाल भवन पब्लिक स्कूल तालु से की
जहां दसवीं कक्षा नेहा ने 97% अंकों से और एक साल बड़ी बहन रेनू ने 94% अंको से उत्तीर्ण की और डॉक्टर चाचा सुखबीर पंघाल के मार्गदर्शन से दोनों बहनों ने एक साथ सीकर राजस्थान के बेहतरीन कॅरियर इंस्टिट्यूट गुरुकृपा में पढ़ने का और साथ में कोचिंग लेने का अवसर मिला।
शिक्षा व कोचिंग अध्ययन के दौरान विश्वव्यापी करोना की आपदा का सामना करते वक़्त दोनों प्रतिभावान बहनों ने गांव में रहकर घर से ही ऑनलाइन कोचिंग व शिक्षा ग्रहण कर करोना की आपदा को अवसर में बदलते हुए दोनों बहनों ने अपनी कामयाबी का इतिहास रच डाला।
नेहा पंघाल को भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेट बनने का अवसर मिला और वहीं दूसरी बड़ी बहन रेनू पंघाल का पीजीआई रोहतक में OTT ( ऑपरेशन थिएटर टेक्निसियन) कोर्स में चयन हुआ। जिस कोर्स में केवल 11 सीटें सिमित थी और 20 हजार प्रवेश परीक्षार्थी प्रतिभागी थे। उस परिस्थिति में बेटी रेनू पंघाल तालु का चयन होना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि की बात है।