Haryana News: हरियाणा में 3 बच्चों की मां घर से फरार, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

₹64.73
Haryana News: हरियाणा में 3 बच्चों की मां घर से फरार, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

Haryana News: हरियाणा के अंबाला जिले में 3 बच्चों की मां ससुराल से फरार हो गई। विवाहिता अपनी सास को बैंक तक जाने की बात कहकर घर से निकली थी। 

महिला अपने साथ 5 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवर भी ले गई। महिला का कहीं सुराग नहीं लगा है। पति ने मुलाना थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


गांव सालेहपुर निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 30 साल की पत्नी गुरुवार को सुबह साढ़े 11 बजे घर से बिना बताए चली गई, जिसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। 

उसकी पत्नी तीनों बच्चों को घर पर ही छोड़ गई। उसने देखा तो घर से 5 हजार कैश और सोने के जेवर गायब मिले। उसकी पत्नी जींस टॉप पहनकर घर से निकली थी।


महिला की सास ने बताया कि उसकी बहू दिनभर फोन पर लगी रहती थी। उन्हें नहीं पता कि बहू किससे फोन पर बात करती थी। 

हालात ऐसे बने हुए थे कि बच्चों को समय पर खाना तक नहीं देती थी। रात को 10-10 बजे तक खाना बनाती थी। हम भूखे बैठे रहते थे। 

इसी दुख के चलते उन्होंने बेटे-बहू को अलग कर दिया था। मुलाना थाना पुलिस ने धारा 346 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now