Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने सपना के गाने पर किया ऐसा डांस, पलक झपकना मुश्किल
₹64.73
Updated: Jan 26, 2024, 09:26 IST
Gori Nagori Dance: 'तेरी आख्या का यो काजल', वो हरियाणवी गाना है जिसे सुनकर सपना चौधरी की ही याद आती है। इस गाने को सपना चौधरी ने, और इस गाने ने सपना चौधरी को सबसे अधिक पॉपुलैरिटी दी है।
लेकिन हरियाणवी रागिनी की एक और दिग्गज गोरी नागोरी ने इस गाने पर ऐसा डांस किया है कि आप पलकें भी नहीं झपका सकेंगे। बिजली जैसी फुर्ती के साथ गोरी नागोरी के ठुमकों ने जैसे इस गाने में अलग ही तहलका मचा दिया है।
वीर दहिया के गाने पर गोरी नागौरी का यह डांस वीडियो 5 साल पुराना है। 'त्रिमूर्ति कैसेट्स' के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस वीडियो को 7.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।
सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी भी 'बिग बॉस' में हिस्सा ले चुकी हैं। राजस्थान की इस शकीरा को देखना हमेशा सुखद रहता है।