Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने पाकिस्‍तानी मुजरे पर बरपाया कहर, लेट-लेटकर किया ऐसा डांस

₹64.73
gori nagori dance,gori nagori,gori nagori dance video,gori nagori ka dance,gori nagori new song,gori nagori new dance 2021,haryanvi dance,gori nagori song,gori nagori new video song,gori nagori hit dance,gori nagori dance song,gori nagori sexy dance,gori nagori dance 2020,latest gori nagori dance,gori nagori dance le photo,gori nagori new dance 2022,gori nagori superhit dance,gori nagori super hit dance,gori nagori new dance video

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का जन्‍म भले ही राजस्‍थान में हुआ हो, लेकिन उन्‍होंने देशभर में खासकर हरियाणा में रागिनी कंपीटिशन में अपनी गजब धाक जमाई है। वह आज सपना चौधरी के बाद रागिनी की सबसे पॉपुलर डांसर हैं। 


स्‍टेज शोज से 'बिग बॉस' तक का सफर तय करने वाली गोरी के ठुमकों को देख कोई भी दीवाना हो जाता है। वह बिजली जैसी फुर्ती से कम लचकाती हैं। 


गोरी के फैन हैं तो आपके लिए यह वीडियो खास होने वाला है, क्‍योंकि इसमें उन्‍होंने पाकिस्‍तानी मुजरा सॉन्‍ग 'कुर्ती भी गीली गीली, लाचा भी गीला गीला' पर गजब का समां बांधा है।


गोरी नागोरी का यह वीडियो राजस्‍थान के चित्तौड़गढ़ के बोहेड़ा गांव का है। इसे यूट्यूब चैनल 'हॉट स्‍टार देसी' ने एक साल पहले ही अपलोड किया है। इस डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 49k व्‍यूज मिल चुके हैं।


वीडियो में स्‍टेज पर गोरी नागोरी सफेद रंग की सलवार कुर्ती में डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बब्‍बू खान का मशहूर पाकिस्‍तानी मुजरा 'कुर्ती भी गीली गीली, लाचा भी गीला गीला' बज रहा है। 

गोरी अपने कदम थिरकाना शुरू करती हैं। हालांकि, वह बीच-बीच में कुछ ऐसे इशारे भी कर रही हैं, जो कई लोगों को पसंद ना आए।

वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'कुर्ती ये गीली गीली' मुजरा पाकिस्‍तानी सिंगर नसीबो खान का है। यह 'मेरी गल्‍लां उत्ते' एल्‍बम से है। 

साल 2001 में यह मुजरा रिलीज किया गया था। तब से ही यह पाकिस्‍तान से लेकर हिंदुस्‍तान तक में बेहद मशहूर है और हर पार्टी की शान है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now