Gori Nagori Best Dance: गोरी नागोरी ने किया झटकेदार डांस, शकीरा की तरह गोल गोल घुमाया अपना फिगर
₹64.73
Gori Nagori Best Dance: राजस्थान के नागौर की रहने वाली गोरी और हम सभी गोरी नागोरी के नाम से जानते हैं। राजस्थान और हरियाणा में उन्हें 'शकीरा' भी कहते हैं। इसकी बड़ी वजह है कि गोरी नागोरी इंटरनेशनल पॉप स्टार की तरह ही बिजली की फुर्ती से डांस करती हैं।
उनका बैले डांस भी खूब मशूहर है, जिसके सलमान खान भी दीवाने हैं। यूट्यूब पर हमारी नजर गोरी नागोरी के एक पुराने डांस वीडियो पर पड़ी है, जिसमें वह राजस्थानी लोकगीत पर परफॉर्म कर रही हैं। उनका अंदाज ऐसा है कि देखने वाले आंखें मीचने पर मजबूर हो जाएं।
गोरी नागोरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब चैनल 'हरियाणवी राजस्थानी तड़का' ने चार साल पहले 2019 में रिलीज किया था। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 लाख 13 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि गोरी बालाजी की पूजा के वार्षिक उत्सव में पहुंची थीं।
वह वहां पूरे राजस्थानी लिबास में सजधज कर पहुंची हैं। माहौल पूरा देसी है और गोरी नागोरी किसी हरियाणवी या राजस्थानी के झटकदार गाने पर नहीं, बल्कि लोकगीत 'मैया तेरी चुनरी है लाल लाल रे' पर परफॉर्म कर रही हैं।
सपना चौधरी की तरह अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाने वाली गोरी नागोरी 'बिग बॉस 16' में भी नजर आई थीं। इस दौरान उनकी पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा हुआ।
गोरी नागोरी का डांस देख सलमान खान भी उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए थे। शो में गोरी की शिव ठाकरे, साजिद खान, अब्दु रोजिक, सुम्बुल तौकीर खान और निम्रत कौर अहलूवालिया से तगड़ी दोस्ती थी।