Girls Likes Aged Person: लड़कियों को अपने से ज्यादा उम्र के पुरुष क्यों आते हैं पसंद?
₹64.73
Apr 12, 2024, 15:41 IST

Girls Likes Aged Person: हर इंसान अपना जीवन जीने के लिए स्वतंत्र है. ये बात किसी रिश्ते में भी लागू होती है. सबसे जरूरी है कि रिश्ता सहमति से बना हो और किसी को ठेस न पहुंचे.
प्यार किसी तरह की सीमा को नहीं मानता है. फिर चाहे वह रंग हो, क्लास हो, राष्ट्रीयता हो, धर्म हो, जेंडर हो, जाति हो या फिर उम्र ही क्यों न हो. चाहते हैं कि उनके रिश्ते में एक मैच्योर पार्टनर हो. और शायद यही वजह है कि आजकल लड़कियां या लड़के अपने से बड़े उम्र के पार्टनर को पसंद करते हैं.
अपने से बड़ी उम्र के पार्टनर को चुनने की कई वजह हो सकती हैं. पश्चिमी देशों में 8% कपल ऐसे हैं जिनका उनके पार्टनर के बीच 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का गैप है. पार्टनर की उम्र अगर आप से बड़ी है तो उन्हें आप से ज्यादा अनुभव होगा.
वह आप से ज्यादा चुनौतियों का सामना कर चुके होंगे. उनसे आप कई चीजें सीख सकते हैं. उम्रदराज पार्टनर आपको स्टेबिलिटी के साथ आत्मविश्वास भी देता है. बढ़ती उम्र के साथ ठहराव आ जाता है. ऐसे में बड़ी उम्र का पार्टनर रिश्ते को लेकर ज्यादा ग्राउंडेड और कमिटेड रहता है.
प्यार किसी तरह की सीमा को नहीं मानता है. फिर चाहे वह रंग हो, क्लास हो, राष्ट्रीयता हो, धर्म हो, जेंडर हो, जाति हो या फिर उम्र ही क्यों न हो. चाहते हैं कि उनके रिश्ते में एक मैच्योर पार्टनर हो. और शायद यही वजह है कि आजकल लड़कियां या लड़के अपने से बड़े उम्र के पार्टनर को पसंद करते हैं.
अपने से बड़ी उम्र के पार्टनर को चुनने की कई वजह हो सकती हैं. पश्चिमी देशों में 8% कपल ऐसे हैं जिनका उनके पार्टनर के बीच 10 साल या उससे ज्यादा उम्र का गैप है. पार्टनर की उम्र अगर आप से बड़ी है तो उन्हें आप से ज्यादा अनुभव होगा.
वह आप से ज्यादा चुनौतियों का सामना कर चुके होंगे. उनसे आप कई चीजें सीख सकते हैं. उम्रदराज पार्टनर आपको स्टेबिलिटी के साथ आत्मविश्वास भी देता है. बढ़ती उम्र के साथ ठहराव आ जाता है. ऐसे में बड़ी उम्र का पार्टनर रिश्ते को लेकर ज्यादा ग्राउंडेड और कमिटेड रहता है.